तिहाड़ जेल में बंद उमर खालिद को कोरोना
जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीमारी के लक्षण सामने आने के बाद उमर खालिद की जांच कराई गई थी जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसे तिहाड़ जेल परिसर में ही आईसोलेशन में शिफ्ट किया गया है।
X
Rishiraj Rahi26 April 2021 12:08 PM IST
नई दिल्ली। दिल्ली दंगे से जुड़े मामले में गिरफ्तार जेएनयू का पूर्व छात्र उमर खालिद को कोरोना हो गया है।
दिल्ली दंगे केस में 15 अप्रैल को दिल्ली के एक कोर्ट ने उमर खालिद को जमानत दे दी थी। कोर्ट ने कहा कि केवल हिंसा में शामिल लोगों की पहचान के लिए खालिद को अनिश्चितकाल तक जेल में नहीं रखा जा सकता है। कड़कड़डूमा कोर्ट ने उमर खालिद से जमानत देते हुए कहा कि मोबाइल में आरोग्य सेतू ऐप डाउनलोड करना होगा। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीमारी के लक्षण सामने आने के बाद उमर खालिद की जांच कराई गई थी जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसे तिहाड़ जेल परिसर में ही आईसोलेशन में शिफ्ट किया गया है।
Next Story