मोदी ने शीशगंज गुरुद्वारे में मत्था टेका
X
Rishiraj Rahi1 May 2021 9:18 AM IST
नई दिल्ली। सिखों के नौंवे गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह-सुबह दिल्ली स्थित शीश गंज गुरुद्वारा पहुंचे और प्रार्थना की।
आज सुबह प्रधानमंत्री यहां बिना किसी सुरक्षा रूट और स्पेशल सुरक्षा व्यवस्था के पहुंचे। इससे पहले कई मौके पर प्रधानमंत्री कई मौके पर गुरुद्वारे में मत्था टेकने पहुंचे हैं। सूत्रों के मुताबिक, मोदी जिस समय गुरुद्वारा गए, उस समय सड़कों पर किसी तरह का पुलिस बंदोबस्त नहीं किया गया था और आम लोगों की सुविधा को देखते हुए ना ही अवरोधक लगाए गए थे। पीएम मोदी ने गुरुद्वारे में मत्था टेका और प्रर्थना की। इस दौरान उनके साथ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य भी मौजूद थे।
Next Story