हत्या के मामले में फरार सुशील पहलवान की तलाश में छापे
नई दिल्ली। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम की पार्किंग में पहलवानों के दो गुटों के बीच हुए बवाल में एक पहलवान की मौत की घटना में पुलिस ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार और उसके साथियों समेत करीब 20 की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। अब तक की जांच में सुशील सहित करीब 20 लोगों के नाम का पता चला है, जिनसे पूछताछ करने के लिए पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। इसके लिए पुलिस की 12 टीमों को लगाया गया है।
दरअसल घटना के बाद से ही सुशील और उनके ज्यादातर साथी अपने-अपने घरों से फरार बताए जा रहे हैं। जांच में जुटी पुलिस अबतक दिल्ली, हरियाणा, यूपी व उत्तरखंड में करीब दर्जनों स्थानों पर छापेमारी कर रही है। इस मामले में पुलिस झज्जर निवासी प्रिंस दलाल (24) को गिरफ्तार कर चुकी है। स्टेडियम से बरामद गाड़ियों में एक कार प्रिंस की बताई जा रही है बाकी सुशील के दोस्तों की बताई जा रही हैं। सुशील का फोन बंद है और उनके दोस्तों का फोन बंद है। जांच में जुटी पुलिस अबतक इस हत्याकांड को लेकर आठ लोगों से पूछताछ भी कर चुकी है।