undefined

टिकरी बार्डर पर रेप के मामले में नया मोड़

टिकरी बार्डर पर रेप के मामले में नया मोड़
X

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल से दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन में शामिल होने आई लड़की से रेप के मामले में एक तरफ जहां पुलिस इस मामले में कई बड़े किसान नेताओं से पूछताछ की तैयारी कर रही है तो दूसरी तरफ पीड़िता के पिता ने इस मामले में पुलिस के रवैये पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। रेप पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी ने सोशल आर्मी से जुड़े अनिल मलिक और अनूप चणौत के खिलाफ आरोप लगाए थे लेकिन पुलिस ने अपने मन से बाकी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इनमें से काफी लोगों ने पीड़िता का सहयोग किया और पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी।

पीड़िता के पिता ने इस मामले में किसान संयुक्त मोर्चा को क्लीन चिट देते हुए कहा है कि उनकी बेटी की शिकायत के बाद आंदोलन से जुड़े लोग ही मदद के लिए आगे आए थे। उनकी बेटी ने सिर्फ सोशल आर्मी से जुड़े अनिल मलिक और अनूप चणौत के खिलाफ आरोप लगाए थे, पुलिस ने रिपोर्ट में जिन बाकी लोगों का नाम शामिल किया है वे तो मदद ही कर रहे थे। रिपोर्ट में जिन दो महिलाओं का नाम शामिल किया गया है वे लगातार पीड़िता की मदद कर रहीं थी, इन्हीं ने ये मुद्दा उठाया और सोशल आर्मी का टेंट प्रदर्शन से हटवाया था। इस मामले में पीडि़त के पिता ने 8 तारीख की शाम बहादुरगढ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें सिर्फ दो नाम थे लेकिन पुलिस ने 6 लोगों को आरोपी बना दिया। आरोप है कि पीड़िता के साथ टेंट में दुष्कर्म के बाद उसने बडे किसान नेताओं को इसकी जानकारी दी थी लेकिन उन्होंने मामले को दबाने का प्रयास किया।

Next Story