हत्या के मामले में फरार सुशील पहलवान पर एक लाख का ईनाम घोषित

X
Rishiraj Rahi17 May 2021 9:53 PM IST
नयी दिल्ली। चर्चित सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में फरार ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपये इनाम का घोषित किया है। सुशील के खास सहयोगी अजय पर भी 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है। याद रहे कि सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में पहलवान सुशील की पुलिस लगातार तलाश कर रही है। रोहिणी कोर्ट से सुशील और 6 अन्य आरोपितों के खिलाफ पुलिस गैर जमानती वारंट भी हासिल कर चुकी है।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि सुशील के मोबाइल की लोकेशन और जांच से यही लग रहा है कि वह हरिद्वार के एक बाबा के आश्रम में ही छिपा है। पुलिस उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करा चुकी है। स्टेडियम में काम करने वाले 17 लोगों का बयान दर्ज किया जा चुका है।
Next Story