undefined

दिल्ली में आज लांच होगी कोरोना की काकटेल ड्रग

दिल्ली में आज लांच होगी कोरोना की काकटेल ड्रग
X

नई दिल्ली. गुरुवार से राजधानी दिल्ली के मरीजों को कोरोना की काकटेल दवा मिल सकती है. यह एंटीबॉडी कॉकटेल देश में बीते सोमवार को लॉन्च की गई थी. भारत में हरियाणा के एक बुजुर्ग इस वैक्सीन को प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बने. खास बात है कि इसी दवा का इस्तेमाल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी किया था. इस दवा का निर्माण फार्मा कंपनी रॉश और सिपला ने किया है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रॉश ने भारत सरकार को इस ड्रग के 10 हजार डोज दिए हैं. वहीं, केंद्र ने इसका वितरण राज्यों को करना शुरू कर दिया है. भारत में कॉकटेल दवा का काम सिपला की देखरेख में होगा. भारत में हाल ही में इस दवा को आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति मिली है.

सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ने हाल ही में एंटीबॉडी कॉकटेल को इमरजेंसी यूज ऑथोराइजेशन दिया है. इसके अलावा दवा को अमेरिका और यूरोपीय संघ के कई देशों में आथेराइजेशन हासिल है. रॉश इंडिया और सिपला की तरफ से सोमवार को लॉन्च की गई इस दवा की कीमत 59 हजार 750 रुपये प्रति डोज होगी.

Next Story