undefined

दिल्ली में होगी शराब की होम डिलीवरी

दिल्ली में होगी शराब की होम डिलीवरी
X

नयी दिल्ली। अब दिल्ली में शराब की होगी होम डिलीवरी। दिल्ली सरकार ने मोबाइल ऐप व ऑनलाइन पोर्टल के ज़रिए शराब की होम डिलीवरी करने की इजाजत दे दी है। इससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब की होम डिलीवरी शुरू की थी। कोरोना काल में शराब की दुकानों पर भीड़ इकट्ठा ना हो इसलिए ऐसा निर्णय लिया गया है। दिल्ली आबकारी (संशोधन) नियम 2021 के अनुसार, केवल L-13 लाइसेंस धारकों को ही लोगों के घर तक शराब पहुंचाने की अनुमति होगी। अधिसूचना में कहा गया, 'लाइसेंसधारक केवल मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से ऑर्डर मिलने पर ही घरों में शराब की डिलीवरी कर सकेगा। किसी भी छात्रावास, कार्यालय और संस्थान को कोई डिलीवरी नहीं की जाएगी।

Next Story