undefined

और अनलाक होगी सोमवार से दिल्ली

और अनलाक होगी सोमवार से दिल्ली
X

नई दिल्ली। अनलॉक हो रही दिल्ली में सोमवार से कुछ और राहत के साथ शहर के होटल-बैंक्विट हॉल में शादी समारोह के आयोजन को ग्रीन सिग्नल मिल सकता है, लेकिन शर्त यह होगी कि बैंक्विट हॉल, मैरिज हॉल या होटल में होने वाली शादी में केवल 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे। इसके साथ ही जिम और योग इंस्टिट्यूट्स को भी कड़ी शर्तों के साथ खोलने की मंजूरी दी जा सकती है। जिम मालिक पिछले कई हफ्ते से इसकी मांग कर रहे हैं। हालांकि अभी एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन, कोचिंग सेंटर, सोशल, पॉलिटिकल, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, अकैडमिक से जुड़ी पब्लिक गैदरिंग को इजाजत नहीं मिलेगी। साथ ही स्विमिंग पूल, सिनेमा, थियेटर, एंटरटेनमेंट पार्क, स्पा, ऑडिटोरियम और असेंबली हॉल को भी मंजूरी नहीं मिलेगी।

सूत्रों का कहना है कि शादी समारोह के लिए तैयार किए गए प्रस्ताव में कहा गया है कि बैंक्विट हॉल में केवल शादी समारोह के लिए ही इजाजत दी जाएगी। बैंक्विट हॉल, मैरिज हॉल और होटल में शादी हो सकेंगी, लेकिन समारोह में केवल 50 लोगों के ही शामिल होंगे। वहीं कोर्ट और घर पर होने वाली शादी में केवल 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे। बैंक्विट और होटल में शादी के आयोजन के लिए कोविड से बचाव के तमाम उपायों को फॉलो करना होगा। अगर नियमों का उल्लंघन मिलता है तो होटल और बैंक्विट हॉल के मालिक और आयोजन करने वालों के खिलाफ एक्शन होगा और परिसर को सील भी किया जा सकता है। मार्केट ट्रेड असोसिएशन, बैंक्विट हॉल और मैरिज हॉल असोसिएशन, योगा इंस्टिट्यूट असोसिएशन और आरडब्ल्यूए की भी जिम्मेदारी होगी कि कोविड से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन हो।

Next Story