undefined

तीन दिन दिल्ली और आसपास बारिश का अनुमान

तीन दिन दिल्ली और आसपास बारिश का अनुमान
X

नई दिल्ली. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देश की राजधानी दिल्ली और आसपास तीन दिन तक बारिश का अनुमान जताया है. साथ ही 6 जिलों को 28 और 29 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है. इसके अलावा आज पूर्वी यूपी और बिहार के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश हो सकती है.

दरअसल, मौसम विभाग ने अगले हफ्ते की शुरुआत में दिल्ली मे मौसम की खराब परिस्थितियों का अनुमान जताया है. आईएमडी ने सोमवार, मंगलवार और बुधवार के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए ग्रीन अलर्ट भी जारी किया है. विभाग के मुताबिक दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत के अन्य इलाकों में फिलहाल मॉनसून का आंशिक असर रहेगा यानी रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में 28 अगस्त तक भारी से बहुत भारी हो सकती है. इसके अलावा, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, असम, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

Next Story