undefined

गाजियाबाद में सात किमी जाम से लोग हलकान

गाजियाबाद में सात किमी जाम से लोग हलकान
X

गाजियाबाद । बारिश के कारण सड़क पर बने गड्ढे में फंसकर गन्ने से भरा ट्रक पलट गया। इसके कारण लगे जाम से दिल्ली मेरठ मार्ग पर सात किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई।

बताया गया है कि ट्रक गन्ने लेकर गाजियाबाद से मेरठ की और जा रहा था। बताया जा रहा है कि अधिक गन्ने होने के कारण दोपहर 1 बजे के आसपास जब वह दिल्ली मेरठ मार्ग पर एमएम डिग्री कॉलेज के सामने पहुंचा तो ट्रक का पहिया बारिश सड़क पर बने गड्ढे में गिर गया। जिस कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने के कारण गन्ने सड़क पर फैल गए। ट्रक सड़क पर इस तरह से पलटा कि गाजियाबाद से मेरठ की और जाने वाले मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। ट्रक पलटने से किसी को जान माल की हानि नहीं हुई। चालक ट्रक को सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। दिल्ली मेरठ मार्ग पर वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। सौंदा कट से लेकर मुरादनगर गंगनहर पुल तक वाहनों की लाइन में सात किलोमीटर लम्बे जाम के कारण कड़कड़ाती ठंड में राहगीर बुरी तरह बेहाल नजर आए।

Next Story