वाह नेता जी, बाइक पर घुमाने से लेकर नाश्ता पानी तक सबकुछ गनर के जिम्मे
X
Shivam Jain7 Feb 2022 6:48 AM GMT
गौतमबुद्ध नगर। चुनाव मैदान में एक प्रत्याशी ऐसा भी है, जिसके पास साइकल भी नहीं है। चुनाव आयोग ने सुरक्षा के लिए उसे भी एक गनर (पुलिसकर्मी) दिया है। प्रचार के लिए कहीं दूर जाना होता है तो उस गनर की बाइक से घूमता है। खाने-पीने के लिए रुपये नहीं हैं। दिनभर घूमकर थक चुका गनर ही प्रत्याशी को अपने रुपये से नाश्ता कराता है। घर में सोने की जगह नहीं तो गनर पड़ोसी के यहां रात बिताता है। हालांकि इसमें पुलिसकर्मी को कोई दिक्कत नहीं। वह अपना फर्ज समझते हुए हमेशा साए की तरह प्रत्याशी की सुरक्षा में रहता है। अट्टा गुजरान के रहने वाले दलित नेता सुनील गौतम इस बार जेवर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी हैं।
Next Story