undefined

सेल्फी के चक्कर में चार दोस्तों की ट्रेन से कटकर मौत

सेल्फी के चक्कर में चार दोस्तों की ट्रेन से कटकर मौत
X

गुरुग्राम। सेल्फी के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आकर चार युवकों की मौत हो गई। चारों घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर देवीलाल नगर के रहने वाले हैं। चारों के चेहरे क्षत-विक्षत होने की वजह से जीआरपी को शिनाख्त करने में काफी परेशानी हुई। ट्रेन के लोको पायलट की शिकायत पर जीआरपी ने केस भी दर्ज कर लिया है। बुधवार को चारों का पोस्टमार्टम होगा।

बता दें कि दिल्ली से अजमेर के बीच चलने वाली जनशताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से मंगलवार शाम करीब 5 बजे बसई-धनकोट रेलवे स्टेशन के पास 4 युवकों की मौत हो गई थी। ट्रेन दिल्ली से जयपुर की तरफ जा रही थी। चारों रेलवे ट्रैक पर सेल्फी ले रहे थे और वीडियो बना रहे थे। ट्रेन के लोको पायलट ने सिटी भी बजाई, लेकिन वीडियो बनाने में व्यस्त युवकों को कुछ सुनाई नहीं दिया।

पायलट ने ट्रेन की रफ्तार भी कम की, लेकिन तब तक चारों की जान जा चुकी थी। जीआरपी के मुताबिक, मृतकों की पहचान देवीलाल नगर की गली नंबर-12 में रहने वाले समीर (17), मोहम्मद अनस (16), यूसुफ (17) और युवराज (16) के रूप में हुई है। समीर अपनी बहन की स्कूटी लेकर अपने साथियों के साथ रेलवे ट्रैक पर पहुंचा था। पुलिस ने स्कूटी को भी कब्जे में ले लिया है। गुरुग्राम जीआरपी थाना पुलिस ने जनशताब्दी ट्रेन के लोको पायलट बाबूलाल की शिकायत पर केस दर्ज किया है।

Next Story