undefined

परशुराम जन्मोत्सव पांडाल में विस्फोट, बाल बाल बचे सांसद व अन्य

परशुराम जन्मोत्सव पांडाल में विस्फोट, बाल बाल बचे सांसद व अन्य
X

गौतमबुद्धनगर। जेवर क्षेत्र में दाऊजी मंदिर परिसर स्थित परशुराम मंदिर पर चल रहे परशुराम जयंती समारोह में रविवार देर रात पंडाल के ऊपर बम जैसी वस्तु फटने से आग लग गई। कार्यक्रम में भाजपा के दो सांसद, एमएलसी व जिला पंचायत अध्यक्ष मौजूद रहे। वहीं, शिकायत मिलने पर स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मिली जानकारी के मुताबिक, दाऊजी मंदिर परिसर स्थित परशुराम मंदिर परिसर में रविवार देर शाम कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था। पूर्व केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद महेश शर्मा, अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, एमएलसी श्रीचंद शर्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी मुख्य अथिति के तौर पर पहुंचे थे।

आयोजकों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया जा रहा था, उसी दौरान रात करीब साढ़े दस बजे पंडाल के ऊपर जोरदार धमाके के साथ बम फटने की आवाज से भगदड़ मच गई। देखते ही देखते पंडाल में आग लग गई।

भगवान परशुराम युवा सेवा समिति के महा सचिव हेमन्त कुमार व अध्यक्ष शिवकुमार ने कोतवाली पुलिस से शिकायत करते हुए मामले की गंभीरता से जांच करने व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Next Story