undefined

दिल्ली में मौसम बिगड़ने के बाद कई विमान अमृतसर भेजने पडे

दिल्ली में मौसम बिगड़ने के बाद कई विमान अमृतसर  भेजने पडे
X

नई दिल्ली। राजधानी में शुक्रवार रात मौसम खराब होने से सभी फ्लाइट्स को अमृतसर, लखनऊ, अहमदाबाद और आसपास के एयरपोर्ट पर लैंड करवाया गया। अमृतसर में दिल्ली जाने वाली तकरीबन 10 फ्लाइट्स लैंड हुईं, लेकिन अव्यवस्था के चलते पैसेंजर्स को पूरी रात रनवे पर ही गुजारनी पड़ी। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की फ्लाइट भी दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड न हो सकी।

अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यूनाइटेड एयरवेज की UA82 न्यूयार्क-दिल्ली, थाई एयरवेज की TG-315 बैंकॉक-दिल्ली, एयर इंडिया AI-812 लखनऊ-दिल्ली, विस्तारा UK992 पटना-दिल्ली, UK870 हैदराबाद-दिल्ली, UK-988 मुम्बई-दिल्ली, 6E2126 पटना-दिल्ली, स्पाइस जेट SG8189 पुणे-दिल्ली, SG8710 मुम्बई-दिल्ली को अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करवाया गया।

अमृतसर एयरपोर्ट पर पूरे इंतजाम न होने के चलते अधिकतर यात्रियों को रात रन-वे पर गुजारनी पड़ी। स्पाइस जेट के यात्री पहले तो प्लेन में ही बैठे रहे, लेकिन जब अधिक समय बीत गया और पैसेंजर्स ने शोर मचाना शुरू कर दिया तो उन्हें बाहर निकाला गया। क्लियरेंस मिलने के बाद एक-एक करके फ्लाइ‌ट्स को दिल्ली के लिए रवाना किया गया।

Next Story