undefined

दिल्ली में सस्ती होगी शराब

दिल्ली में सस्ती होगी शराब
X

नई दिल्ली। एक जून से आबकारी नीति के तहत कई अहम बदलाव होने की संभावना है। शराब पर छूट देने की 25 फीसदी की सीमा को हटाया जाना है। इससे शराब पहले से सस्ती हो सकती है। क्योंकि अब छूट देने का अधिकार वेंडरों के हाथों में होगा। इसके साथ ही दूसरे अहम बदलाव राजधानी में सुबह तीन बजे तक बार, रेस्टोरेंट और क्लबों को खोलने जाने की तैयारी है। हालांकि इस पर जून के दूसरे सप्ताह तक होने की संभावना है।

बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग और पुलिस व अन्य एजेंसियों से भी बात कर रहा है और 15 जून के आसपास इस पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है। उधर, वर्ष 2022-23 की आबकारी नीति को उपराज्यपाल की मंजूरी का इंतजार है लेकिन अभी नए उपराज्यपाल की तैनाती नहीं हुई है, इस नजरिए से नई नीति को लागू करने का फैसला कुछ दिनों के लिए आगे भी बढ़ सकता है।

दिल्ली सरकार चाहती है कि राजधानी को रात्रि कालीन बाजार के तौर पर विकसित किया जाए। इसके लिए आबकारी नीति के तहत सुबह तीन बजे तक रेस्टोरेंट, बार और क्लबों को खोला जाएगा। सूत्रों का कहना है कि सरकार चाहती है कि पूरी योजना के तहत इस प्लान को अमल में लाया जाए, जिससे कि आगे कोई व्यावहारिक दिक्कत न हो। इसलिए उन व्यावसायिक बाजारों में ही सुबह तीन बजे की अनुमति दी जाएगी, जहां सुरक्षा के लिहाज से कोई परेशानी नहीं होगी।¥¥vv

Next Story