नोएडा की 150 झुग्गियों में आग, दो बच्चों की मौत
रविवाद दोपहर बहलोलपुर गांव क्षेत्र में कई झोपड़ियों में आग लग गई। तेज हवा की वजह से आग और फैल गई। मौके पर पुलिस बल व फायर ब्रिगेड द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया।
X
Rishiraj Rahi11 April 2021 5:11 PM IST
नोएडा। सेक्टर 63 के पास झुग्गियों में आग लगने से डेढ सौ झुग्गियां जलकर राख हो गईं। तीन बच्चों की जलकर मौत हो गई।
बताया गया है कि रविवाद दोपहर बहलोलपुर गांव क्षेत्र में कई झोपड़ियों में आग लग गई। तेज हवा की वजह से आग और फैल गई। मौके पर पुलिस बल व फायर ब्रिगेड द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से हवा में धुएं के घने बादलों को ऊपर आसमान की ओर बढ़ते हुए देखा गया। आग लगने से तमाम झुग्गियां तबाह हो गई और दो बच्चों की मौत की जानकारी मिली है। शार्ट सर्किट या सिलेंडर से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
Next Story