undefined

गाजियाबाद में भू समाधि लेने पहुंचे 17 किसान

गाजियाबाद में भू समाधि लेने पहुंचे 17 किसान
X

गाजियाबाद। एक अजीब मामले में लोनी के मंडोला में किसानों ने जमीनों के मुआवजे में वृद्धि सहित तीन कृषि कानूनों और कई अन्य मांगों को लेकर 17 किसानों ने 'भू-समाधि प्रदर्शन' किया।

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बुधवार को किसान नेता मनवीर तेवतिया समेत 17 किसान नेता जिंदा ही 'भू समाधि' लेने के लिए लोनी के मंडोला में पहुंचे थे। इस दौरान मनवीर तेवतिया ने कहा कि हम अपनी अंतिम सांस तक या जब तक सरकार हमारी बात नहीं सुनती तब तक समाधि में रहेंगे।

जानकारी के अनुसार, आंदोलन के केंद्र में लगभग 270 एकड़ वो जमीन है, जिसे यूपी हाउसिंग बोर्ड ने मंडोला विहार हाउसिंग स्कीम के तहत किसानों से अधिग्रहित किया था। किसान इस जमीन का मुआवजा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

गाजियाबाद के छह गांवों के किसानों ने बुधवार को पूर्व की घोषणा के चलते किसान नेता मनवीर तेवतिया के नेतृत्व में धरनास्थल आवास विकास कार्यालय के सामने जिंदा भू समाधि लेकर विरोध जताया। किसानों के इस विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रशासन तनाव में दिखा। अधिकारियों ने किसानों को समझाने की कोशिश की, लेकिन किसान पहले से खोदे गए गड्ढों में जाकर लेट गए।

Next Story