undefined

पृथ्वी 2 का सफल परीक्षण, भारत की एक और छलांग

पृथ्वी 2 का सफल परीक्षण, भारत की एक और छलांग
X

नई दिल्ली। चीन के साथ युद्ध की भी स्थित के बीच भारत ने शुक्रवार को एक बड़ी सफलता अर्जित करते हुए पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण हुआ। ये मिसाइल आसानी से 250 किमी दूर स्थित अपने लक्ष्य को भेद सकती है। सूत्रों के अनुसार पृथ्वी-2 मिसाइल पहले से ही स्ट्रैटेजिक फोर्स कमांड का हिस्सा है। जिस वजह से स्ट्रैटेजिक फोर्स कमांड ने शुक्रवार शाम ओडिशा के तट से इसका परीक्षण किया, जोकि पूरी तरह से सफल रहा। लिक्विड-प्रोपेल्ड पृथ्वी -2 मिसाइल की रेंज 250 किलोमीटर है। साथ ही ये एक टन का वारहेड (विस्फोटक) ले जा सकती है। डीआरडीओ ने इस 9 मीटर लंबी मिसाइल को इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत विकसित किया था, जो सतह से सतह पर मार करने वाली भारत की पहली स्वदेशी मिसाइल थी।

तीन हफ्ते के अंदर ये पृथ्वी-2 का ये दूसरा सफल परीक्षण है। इससे पहले डीआरडीओ ने गोपनीय तरीके से 27 सितंबर की रात को इस परमाणु मिसाइल का सफल परीक्षण किया था। वहीं 40 दिनों के अंदर डीआरडीओ का ये 11वां सफल परीक्षण है।

Next Story