undefined

बिहार में राजद के 23 बागी उम्मीदवार और नेताओं को निष्कासित किया

बिहार में राजद के 23 बागी उम्मीदवार और नेताओं को निष्कासित किया
X

पटना। बिहार में चुनावी सरगर्मियों के बीच राष्ट्रीय जनता दल ने पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने और अनुशासनहीनता के आरोप में अपने 23 बागी उम्मीदवारों व सदस्यों को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

प्रदेश राजद कार्यालय सचिव चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह के हस्ताक्षर से जारी पत्र के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देशानुसार निष्कास की कार्यवाही गई है। पार्टी की ओर से जारी आदेश के अनुसार बांका, पश्चिम चंपारण और बक्सर क्षेत्र के कुल 23 बागी प्रत्याशियों व नेताओं के खिलाफ एक्शन लिया गया है।

पार्टी द्वारा जारी पत्र के अनुसार, बक्सर जिला राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष शेषनाथ सिंह के अनुशंसा के आधार पर पप्पू यादव पूर्व प्रत्याशी डुमरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, श्रीकांत यादव कमरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार, छेदीलाल राम पूर्व मंत्री राजपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, लालबाबू यादव, राजद नेता मोहम्मद हसन अंसारी, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राजपुर मुख्तार यादव पूर्व प्रखंड अध्यक्ष नवानगर, मोहित यादव पूर्व अध्यक्ष छात्र राजद को पार्टी तथा गठबंधन के अधिकृत उम्मीदवारों के विरोध में चुनाव लड़ने तथा दल विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के कारण पद एवं प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया गया है।

Next Story