undefined

देश में पिछले 24 घंटो में मिले 1 लाख 41 हजार 986 कोरोना केस,285 मरीजों की मौत

देश में पिछले 24 घंटो में मिले 1 लाख 41 हजार 986 कोरोना केस,285 मरीजों की मौत
X

नई दिल्ली। देश में तीसरी लहर की दस्तक के बीच जानलेवा कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार बेकाबू हो रही है। इसके साथ ही कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से इजाफा हो रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों भारत में कोरोना वायरस के एक लाख 41 हजार 986 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 285 लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस के कारण हुई। इसके साथ ही इस दौरान 40895 में मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। देश में अब तक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 3071 मामले सामने आ चुके हैं। भारत में डेली पॉजिटिविटी रेट 9.28 फीसदी हो गया है। फिलहाल, देश में 4 लाख 72 हजार 169 मरीजों का इलाज जारी है। वहीं, अब तक 4 लाख 83 हजार 178 लोगों की मौत हो चुकी है। नए आंकड़ों को मिलाकर संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 53 लाख 68 हजार 372 हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटो में 4228 नए कोरोना केस मिले है। यहां सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 12,327 हो गई है। इस दौरान यूपी में एक मौत भी दर्ज की गई है।

Next Story