दिल्ली में एक माह में लगेंगे 44 आक्सीजन प्लांट
X
Rishiraj Rahi27 April 2021 3:03 PM IST
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 44 आक्सीजन प्लांट लगाने का ऐलान किया है।
प्रेस को संबोधित करते हुए कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगाने और दिल्ली में ऑक्सीजन की हो रही कमी को लेकर सीएम केजरीवाल ने कई बड़े ऐलान किए। केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए बैंकॉक से 18 टैंकरों का आयात करेगी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, विभिन्न अस्पतालों में स्थापित करने के लिये फ्रांस से तुरंत प्रयोग में आने वाले 21 ऑक्सीजन संयंत्रों का आयात किया जाएगा। दिल्ली में एक महीने के भीतर 44 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे।
Next Story