undefined

नवंबर में ही दिल्ली में टूटा 10 साल का ठंड का रिकार्ड

मौसम विभाग ने कहा कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से ही दिल्ली में पारा गिरा है। राजस्थान के माउंट आबू में भी तापमान 2.2 डिग्री कल दर्ज किया गया है।

नवंबर में ही दिल्ली में टूटा 10 साल का ठंड का रिकार्ड
X

नई दिल्ली। नवंबर में दिल्ली में सर्दी की जकडन के बीच आज सुबह पिछले 10 साल का रिकाॅर्ड टूट गया है।

राजधानी की शुक्रवार सुबह काफी ठंडी रही है, आज यहां न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि पिछले दस सालों में कभी भी नंवबर में नहीं रहा था, तो वहीं दूसरी ओर गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री दर्ज किया गया है। इस सीजन में ये अब तक का सबसे कम तापमान है, आने वाले वक्त में भी दिल्ली का सर्दी का ये प्रचंड नजर आने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने कहा कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से ही दिल्ली में पारा गिरा है। राजस्थान के माउंट आबू में भी तापमान 2.2 डिग्री कल दर्ज किया गया है। एक दिन पहले ही मौसम विभाग ने कहा था कि अगले दो दिनों में 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चले जाने की संभावना है क्योंकि इस वक्त पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है और पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है।

Next Story