undefined

25 किलोमीटर के एंबुलेंस चालक ने मांगे 42 हजार रुपए

परिजनों ने असित को नोएडा एक्सटेंशन स्थित यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद एंबुलेंस चालक ने परिजनों से 44 हजार रुपये की मांग की।

25 किलोमीटर के एंबुलेंस चालक ने मांगे 42 हजार रुपए
X

नोएडा। कोरोना वायरस के कारण लूट का बाजार गर्म है। नोएडा में एक एंबुलेंस वाले मरीज के परिजनों से 42 हजार रुपये मांगे. लेकिन जितनी दूरी के मांगे वह हैरान कर देगा. सिर्फ 25 किलोमीटर के लिए 42 हजार रुपये की मांग की गई है।

परिजनों ने इस मामले की ट्वीट कर नोएडा पुलिस से शिकायत की है. जानकारी के मुताबिक नोएडा सेक्टर-50 निवासी असित दिल्ली हाई कोर्ट में वकील हैं. कुछ दिनों पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद वह होम आइसोलेशन में थे। सोमवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उनके भाई विष्णु ने एक निजी एंबुलेंस को फोन किया और शारदा अस्पताल जाने को कहा। रास्ते में परिजनों ने एंबुलेंस चालक को सेक्टर-35 के प्रकाश अस्पताल ले जाने को कहा. लेकिन वहां बेड उपलब्ध नहीं था. इसके बाद परिजनों ने असित को नोएडा एक्सटेंशन स्थित यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद एंबुलेंस चालक ने परिजनों से 44 हजार रुपये की मांग की। परिजन और एंबुलेंस चालक के बीच काफी बहस हुई। इस पर चालक सिर्फ 2 किलोमीटर कम करने पर राजी हुआ। इस मामले की शिकायत की गई है। डीसीपी ट्रैफिक गणेश साहा ने कहा कि शिकायत मिलने पर एंबुलेंस वाले को पकड़ा गया है. उसने अधिक पैसा लेने की बात मानी है और वो लिए गए ज्यादा पैसे वापस करने को तैयार है. एंबुलेंस वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Next Story