undefined

392 रेलगाडियों का संचालन शुरू

392 रेलगाडियों का संचालन शुरू
X

नई दिल्‍ली। त्‍योहारी सीजन में भारतीय रेलवे ने आज से 392 स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। रेलवे के अनुसार ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें कोलकाता, पटना, वाराणसी, लखनऊ और दिल्‍ली से चलेंगी। दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली, छठ पूजा पर यात्रियों की जबरदत मांग को पूरा करने के लिए इनका संचालन किया जा रहा है। फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेनों के साथ ही लॉकडाउन के बाद अब तक शुरू की जा चुकीं ट्रेनों के लिए आरपीएफ ने सख्‍त नियम जारी करते हुए इनको तोड़ने वाले दोषी को 5 साल तक की जेल के साथ जुर्माना भी लगाने तक की व्यवस्था की है। रेलवे ने कोविड-19 के कारण 22 मार्च से सभी पैसेंजर ट्रेनों पर रोक लगा रखी है। मांग के मुताबिक नियमित रूप से 300 से ज्‍यादा स्पेशल मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों के संचालन से त्यौहारों के दौरान यात्रियों को परेशानी से मुक्ति मिलेगी।

Next Story