undefined

भारत में पिछले 24 घंटो मे मिले 67,597 कोरोना मरीज, 1188 लोगो ने तोडा दम

भारत में पिछले 24 घंटो मे मिले 67,597 कोरोना मरीज, 1188 लोगो ने तोडा दम
X

नई दिल्ली। भारत मे तीसरी लहर का असर कम होने से भय का वातावरण कम हो रहा है। परंतु कोरोना के कारण होने वाली मौतो को सिलसिला अभी भी कम नही हो रहा है। केन्द्रीय स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक देश मे पिछले 24 घंटो के दौरान कोरोना के 67,597 मरीज मिले है। जबकि 1188 लोगो की मौत भी इस दौरान हुई है। जिसके बाद देश मे एक्टिव मरीजो की संख्या 10 लाख से कम हो चुकी है। इस समय देश म कोरोना एक्टिव मरीजो की संख्या 9,94,891 है। पिछले 24 घंटो में 1,14,047 मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ भी हुए है। इस समय देश मे कोरोना से ठीक होने वालो की राष्ट्रीय दर 96.46 प्रतिशत है। भारत मे अब तक कोविड-19 रोधी टीको की 170.21 करोड से अधिक खुराके दी जा चुकी है। जिसका असर कोरोना के खिलाफ तीसरी लहर को कम करने मे भी नजर आ रहा है, और कोरोना की तीसरी लहर देश से जाती हुई दिखाई दे रही है।

Next Story