undefined

देश मे पिछले 24 घंटो मे मिले 7,081 नए कोरोना मरीज, ओमिक्रोन से 145 लोग संक्रमित

देश मे ओमिक्रोन वेरियंट से 145 लोग संक्रमित

देश मे पिछले 24 घंटो मे मिले 7,081 नए कोरोना मरीज, ओमिक्रोन से 145 लोग संक्रमित
X

नई दिल्ली। भारत मे पिछले 24 घंटो मे 7081 नए कोरोना संक्रमित लोगो की पुष्टि केंद्रीय स्वास्थय विभाग ने की है। इसके साथ ही 264 लोगो की मौत कोरोना के कारण हुई है। इस समय देश मे कोरोना मरीजो की कुल संख्या 83,913 हो गई है। पिछले 24 घंटो मे 7469 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए है।

देश मे ओमिक्रोन वेरियंट से 145 लोग संक्रमित

भारत मे ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढने शुरू हो गए है। भारत मे इस समय ओमिक्रोन के 145 केस सामने आ चुके है। कोरोना के डेल्टा वेरियंट ने सबसे ज्यादा तबाही महाराष्ट्र मे मचाई थी। जिसके बाद ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले भी महाराष्ट्र से ही सामने आ रहे है। महाराष्ट्र मे अब तक 48 ओमिक्रोन केे मरीज मिलने की पुष्टि हो चुकी है। भारत की राजधानी दिल्ली से ओमिक्रोन के 20 मामले मिल चुके है। तेलंगाना से 20, राजस्थान से 17, कर्नाटक से 14, केरल से 11, गुजरात से 7 ,आंध्रप्रदेश से 1, चंढीगढ से 1, तमिलनाडु से 1, पश्चिम बंगाल से 1 और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से 2 लोगो को ओमिक्रोन वेरियंट की पुष्टि हो चुकी है। इसके साथ ही ओमिक्रोन ने देश के 14 राज्य तक अपनी पकड बना ली है। केन्द्र सरकार के साथ ही सभी प्रदेशो की सरकार नागरिको से कोरोना प्राटॉकाल का पालन करने के निर्दंश दे चुकी है।

Next Story