98 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले में व्यापारी गिरफ्तार
गाजियाबाद । अधिकारियों ने 98 करोड़ रुपए के जीएसटी घोटाले में सेंट्रल जीएसटी के अधिकारियों ने गाजियाबाद से एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार राकेश शर्मा नाम के एक व्यापारी ने फर्जी कंपनी बनाकर 37 करोड़ रुपए का इनपुट क्रेडिट हासिल करने के लिए उनके माध्यम से फर्जी चालान तैयार किए। सेंट्रल जीएसटी गाजियाबाद के आयुक्त आलोक झा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विभाग ने तंबाकू उत्पादों के व्यवसाय में लगे एम/एस कुमार सेल्स के मालिक राकेश कुमार को गिरफ्तार किया। राकेश ने वस्तु की वास्तविक आपूर्ति के बिना ही नकली जीएसटी चालान जारी कर दिया और फर्जी कंपनियों के माध्यम से एक निश्चित प्रतिशत पर अन्य कंपनियों को दिए गए फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट को पास किया। राकेश शर्मा के कार्यालयों और निवास पर तलाशी के दौरान धोखाधड़ी में उनकी संलिप्तता साबित करने वाले गुप्त दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया ।