undefined

देश मे मिले 9,875 कोरोना मरीज, 17 लोगो ने तोडा दम

देश मे मिले 9,875 कोरोना मरीज, 17 लोगो ने तोडा दम
X

नई दिल्ली। देश में 5 दिनों से बाद कोरोना के मामलो में गिरावट आई है। पिछले 05 दिनो से देश मे कोरोना के 12000 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आ रहे थे। जबकि मंगलवार को कोरोना के मामले की संख्या 10 हजार से कम हुई है। देश मे पिछले 24 घंटे में 9,875 केस मिले हैं। इस दौराना 7,254 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 17 मरीजों की मौत हुई है। कुल एक्टिव केस की संख्या भी 77 हजार के पार पहुंच गई है। केरल राज्य की बात करे तो यहां पर कोरोना के मामलो मे बढोत्तरी जारी है। केरल में सबसे अधिक 2,786 केस आए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र राज्य मे 2,354 नए संक्रमित मिले है। महाराष्ट्र देश का दुसरा राज्य है, जहां पर कोरोना के मामले तेजी से बढ रहे है। यहां देश भर के करीब एक चौथाई कोरोना संक्रमित मिले हैं।


Next Story