undefined

दिल्ली में लाॅकडाउन के हालात बन रहे हैं?

हरियाणा, उत्तराखंड, मिजोरम, हिमाचल प्रदेश स्कूल भी बंद कर दिए हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि दिल्ली जैसे कुछ ऐसे इलाकों में स्थानीय स्तर पर लाॅकडाउन की संभावना बढ रही है जहां मामले बढ रहे हैं।

दिल्ली में लाॅकडाउन के हालात बन रहे हैं?
X

नई दिल्ली। अहमदाबाद में कफ्र्यू के बाद अब सवाल उठ रहा है कि क्या देश में फिर से लाॅकडाउन लगेगा?

पिछले कुछ दिनों में कोरोना के बढते मामलों के बाद ऐसे संकेत मिल रहे हैं। कुछ जगहों पर कोरोना की स्थिति गंभीर हो गई है। इसके चलते गुजरात के अहमदाबाद में शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक पूरी तरह कफ्र्यू लगा दिया गया है। दूसरी ओर दिल्ली सरकार ने भी सख्ती बढ़ा दी है। दिल्ली की सीमाओं पर भी अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। हरियाणा, उत्तराखंड, मिजोरम, हिमाचल प्रदेश स्कूल भी बंद कर दिए हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि दिल्ली जैसे कुछ ऐसे इलाकों में स्थानीय स्तर पर लाॅकडाउन की संभावना बढ रही है जहां मामले बढ रहे हैं। कंटेनमेंट जोन के भीतर पूरी तरह लाॅकडाउन फिर से हो सकता है लेकिन बेहद सीमित इलाके में। गुजरात के अहमदाबाद नगर निगम सीमा में शुक्रवार रात से 57 घंटे के कफ्र्यू रहेगा। इस पूर्ण कफ्र्यू के दौरान केवल दूध और दवा की दुकानें ही खुली रहेंगी। गुजरात सरकार ने राज्य में 23 नवंबर से माध्यमिक स्कूल और काॅलेज खोलने के अपने फैसले पर भी रोक लगा दी है।

Next Story