दिल्ली के दो बाजारों को खोलने पर लगां प्रतिबंध हटाया गया
दिल्ली में कई इलाकों में संक्रमण के खतरे को देखते हुए दिल्ली की सरकार ने हाल ही में हिदायत दी थी कि अगर लोग जरूरी दिशानिर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो कुछ इलाकों में लॉकडाउन लगाया जा सकता है।

X
Rishiraj Rahi23 Nov 2020 11:47 AM IST
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों की वजह से दिल्ली के दा बाजारों को सील करने का फैसला वापस ले लिया गया।
दिल्ली में कई इलाकों में संक्रमण के खतरे को देखते हुए दिल्ली की सरकार ने हाल ही में हिदायत दी थी कि अगर लोग जरूरी दिशानिर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो कुछ इलाकों में लॉकडाउन लगाया जा सकता है। इसके चलते दिल्ली के कल शाम पंजाबी बस्ती बाजार, जनता मार्केट, नांगलोई को तीस नवंबर तक सील करने का आदेश दिया गया था, लेकिन लोगों के अनुरोध पर दिल्ली सरकार ने इस पाबंदी को तत्काल प्रभाव से हटा लिया है। इन इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों और कोरोना से जुड़े जरूरी दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा था, जिस वजह से इन इलाकों को प्रतिबंधित कर दिया गया था। अब वहां इन नियमों के पालन के निर्देश दिए गए हैं।
Next Story