भाजपा नेता जुल्फिकार की गोली मारकर हत्या, बेटा घायल

X
Rishiraj Rahi23 Nov 2020 12:29 PM IST
नई दिल्ली। दिल्ली के नंद नगरी इलाके के सुन्दर नगरी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता व आरटीआई कार्यकर्ता जुल्फिकार कुरैशी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जुल्फिकार को सुबह नमाज पढ़ने के लिए जा रहे थे। तभी बदमाशों ने मस्जिद के बाहर जुल्फिकार को गोली मारी। इसके साथ ही बदमाशों ने जुल्फिकार कुरैशी के बेटे के उपर चाकू से हमला किया। दिल्ली पुलिस ने बीजेपी नेता जुल्फिकार कुरैशी के बेटे को स्वामी दयानंद अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इसके साथ ही मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है। लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
Next Story