undefined

दिल्ली में किसानों का प्रवेश रोकने के लिए नाकेबंदी, आज हाईवे जाम

दिल्ली में किसानों का प्रवेश रोकने के लिए नाकेबंदी, आज हाईवे जाम
X

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन के कारण टकराव की स्थिति बनी हुई है। दिल्ली सीमा सील कर वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। उधर भारतीय किसान यूनियन हाईवे जाम की तैयारी में है।

कृषि कानूनों के विरोध में हजारों की संख्या में किसान कल से ही पंजाब और हरियाणा से निकले हुए हैं लेकिन उन्हें दिल्ली में आने से रोका जा रहा है, किसानों को बॉर्डर पर ही रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गए हैं तो कई जगहों पर सीआरपीएफ को भी लगाया गया है। हरियाणा दिल्ली बॉर्डर पर कड़ी चेकिंग हो रही है,वहीं पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर हजारों की संख्या में जमा किसानों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिससे किसानों को रोकने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े और कहीं-कहीं लाठी पर चलानी पड़ी है। इस बात को लेकर राजनीति भी गर्मा गई है. कांग्रेस ने जमकर इस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है तो वहीं किसानों के साथ हो रहे बर्ताव के लिए पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरियाणा के सीएम खट्टर को दोषी ठहराया है। किसान अभी भी भारी संख्या पर बार्डर पर जुटे हुए हैं।

Next Story