कंटेनर पलटने से नीचे दबी कार, दो मरे
टक्कर के बाद कार पिचक गई। इस दौरान कार में बैठे दो लोगों की दबकर मौके पर ही मौत हो गई।

X
नयन जागृति7 Oct 2020 3:03 PM IST
नई दिल्ली। बुधवार सुबह लाजपत नगर में लाल साईं मार्केट रिंग रोड के सामने फ्लाईओवर के नीचे कंटेनर ट्रक के कार पर गिर जाने से दो लोग मौत के मुहं में समा कए। टक्कर के बाद कार पिचक गई। इस दौरान कार में बैठे दो लोगों की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतकों में कड़कड़डूमा के सैनी एंक्लेव निवासी अंकित मल्होत्रा (35) और लाजपत नगर के रंजन कालरा (35) शामिल हैं। कंटेनर में भरे चावल के पैकेट्स सड़क पर बिखर गए। उन्हें हटाने के लिए पुलिस को जेसीबी और छोटी क्रेन बुलानी पड़ी।
Next Story