undefined

कूरियर पार्सल में ड्रग्स भेजने के नाम पर ठगी, जेल जाने तक की देते हैं धमकी

शुरुआत में पीड़ित कहता है कि उसने इस तरह का कोई पार्सल नहीं भेजा। बाद में उसे बताया जाता है कि आपकी आईडी का गलत इस्तेमाल हुआ है। अब आपको मुंबई क्राइम ब्रांच आना ही पड़ेगा। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों नामी कूरियर कंपनी के नाम पर साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देशभर के कई हिस्सों में बैठे साइबर ठग आपके नाम से विदेश में कूरियर के जरिये हेरोइन-कोकीन या दूसरे मादक पदार्थ भेजे जाने की बात करते हैं। बातचीत के दौरान बदमाश आपको आपका आधार, पैन, मोबाइल नंबर यहां तक कि आपकी कई बेहद गोपनीय जानकारी भी बताते हैं। डर का माहौल बनाने के लिए पुलिस की वर्दी में वीडियो कॉल, वायरलेस सेट पर दूसरे अधिकारी से बातचीत, यहां तक कि थाने में ही लगी फोटो भी दिखाई जाती है। इस दौरान पीड़ित को और डराने के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच का नोटिस, रिजर्व बैंक का पत्र, जिसमें खाता फ्रीज करने का जिक्र किया जाता है, इसके अलावा दूसरे दस्तावेज भेजे जाते हैं। शुरुआत में पीड़ित कहता है कि उसने इस तरह का कोई पार्सल नहीं भेजा। बाद में उसे बताया जाता है कि आपकी आईडी का गलत इस्तेमाल हुआ है। अब आपको मुंबई क्राइम ब्रांच आना ही पड़ेगा। यहां तक गिरफ्तारी और जमानत लेने तक की बात की जाती है। इससे पीड़ित डर जाता है। इस तरह पीड़ित को मनोवैज्ञानिक डर दिखाने के बाद उससे ठगी के रूप में आसानी से मोटी रकम वसूल ली जाती है। जैसा पीड़ित से कहा जाता है, वह वैसा ही करता है। फिलहाल दिल्ली के कई जिलों के साइबर थानों और स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटजिक ऑपरेशंस यूनिट के पास इस तरह ठगी के 50 से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। पंजाबी बाग निवासी संजय (बदला हुआ नाम) गुरुग्राम की आईटी कंपनी में सहायक मैनेजर हैं। पिछले दिनों इनके मोबाइल पर एक कॉल आई। फोन उठाया तो आवाज आई ‘आपका पार्सल रोक लिया गया है’ इसलिए अधिक जानकारी के लिए एक दबाएं। जैसे ही संजय ने एक दबाया, दूसरी ओर से एक व्यक्ति की आवाज आई। उसने बताया कि वह फेडेक्स कस्टमर सर्विस से बोल रहा है। आपने जो पार्सल मुंबई से कनाडा भेजा था, उसे नारकोटिक्स विभाग ने जब्त कर लिया है।

Next Story