एसपी हेड क्वार्टर में तैनात कांस्टेबल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
37 वर्षीय सतेन्द्र सेंट्रल डिस्ट्रिक एसपी हेड क्वार्टर के आॅफिस में तैनात थे
नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में पुलिस कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली। उनकी पहचान 37 वर्षीय सतेन्द्र के तौर पर हुई जो सेंट्रल डिस्ट्रिक एसपी हेड क्वार्टर के आॅफिस में तैनात थे। किन परिस्थितियों में इस कांस्टेबल ने जान दी, अभी तक की जांच में इस बात का खुलासा नहीं हो सका है।
सतेंद्र पीटीएस काॅलोनी में परिवार के साथ रहते थे। पुलिस ने बताया बीती रात करीब दस बजे कांस्टेबल सतेन्द्र ड्यूटी कर घर लौटे। इसके कुछ देर बाद ही उन्होंने घर में पंखे से फंदा लगा लिया। यह देख उनकी पत्नी और पड़ोसियों ने नीचे उतार उन्हें मैक्स अस्पताल पहुंचाया जहां डाॅक्टर ने कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को मामले की सूचना रात करीब साढ़े ग्यारह बजे मिली। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच जांच की। लेकिन वहां कोई सुसाइड नोट पुलिस को ना मिलने के कारण खुदकुशी की वजह साफ नहीं हो सकी। पुलिस कांस्टेबल के परिवार और उसके साथ काम करने वाले कर्मचारियों से बात कर वजह जानने का प्रयास कर रही है।