undefined

उत्तराखंड मे एक माह के लिए बढाया गया कोरोना प्रतिबंध

उत्तराखंड मे एक माह के लिए बढाया गया कोरोना प्रतिबंध
X

उत्तराखंड। मुख्य सचिव डा0 एसएस संधू की ओर से जारी एसओपी के मुताबिक उत्तराखंड राज्य में 20 नवंबर तक कोरोना प्रतिबंधो को बढा दिया गया है। बताया गया है कि नई एसओपी में भी पुराने प्रतिबंध जारी रहेगे। नई एसओपी मे न तो किसी तरह की प्रतिबंध को बढाया गया है और न ही किसी तरह की नई छूट प्रदान की गई है। आपको बता दे कि 20 नवंबर से बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद हो रहे है। इसके बाद ही तत्कालीन हालातो को देखते हुए एसओपी मे परिवर्तन किए जायेगे। इसलिए अभी 19 अक्टूबर से 20 नवंबर तक कोरोना प्रतिबंध पूर्व की भांति जारी रहेगे इनमे कोई नया परिवर्तन नही किया गया है। नई एसओपी मे भी शादी मे विवाह स्थल पर 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ आयोजन की छूट रहेगी।

इसके अलावा अन्य समाजिक , धार्मिक और राजनैतिक कार्याक्रम भी पूर्व की भांति ही 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ आयोजित हो सकेगे। बताया गया है कि प्रदेश मे कोरोना के नियमो का कठोरता के साथ पालन अनिवर्यता के साथ करना होगा। इसके साथ ही सामाजिक दूरी व सैनिटाइजेशन को प्राथिमकता के साथ प्रयोग करना होगा। जबकि बाहरी प्रदेशो से आने वाल पर्यटको और व्याक्तिओ को स्मार्ट सिटी एप पर पंजीकरण और टीकाकरण का सर्टीफिकेट या कोविड जांच की निगेटिव रिपोर्ट की अनिवर्यता को भी पूर्व की भांति ही बरकरार रखा गया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन को पर्यटक स्थल पर भीड न जुटने की ओर भी ध्यान देकर कोरेाना के नियमो का कठोरता से पालन पर्यटको से कराने क निर्देश दिये गये है।

Next Story