undefined

भारत मे घटे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटो मे मिले 5,476 नए केस, 9,754 मरीज हुए रिकवर

भारत मे घटे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटो मे मिले 5,476 नए केस, 9,754 मरीज हुए रिकवर
X

नई दिल्ली। भारत मे कोरोना के मामले मे गिरावट का दौर जारी है। जिसके बाद कोरोना की तीसरी लहर का असर थमता हुआ नजर आ रहा है। केन्द्रीय स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार देश मे पिछले 24 घंटो के दौरान 5,476 नए कोरोना केस मिले है। इसके साथ ही 158 लोगो की मौत कोरोना के कारण हुई है। इस दौरान 9,754 मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। जिसके बाद देश मे कोरोना मामलो की सक्रिय संख्या 59,442 हो गई है। स्वास्थय मंत्रालय के बयान के मुताबिक देश मे कोरोना के मामले कम जरूर हुए है। परंतु अभी तक कोरोना खत्म नही हुआ है, इसलिए सभी देशवासियो को कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करते रहना चाहिए। देश मे अब तक 1,78,83,79,249 लोगो को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। जिसका असर कोरोना की तीसरी लहर को खत्म करने के दौरान भी देखने मे मिला है।

Next Story