undefined

देश मे कोरोना के मामले घटे, लेकिन ओमिक्रोन ने बढाई दहशत,जानिए ताजा स्थिति

अब तक देश मे ओमिक्रोन के 21 मामले सामने आ चुके है।

देश मे कोरोना के मामले घटे, लेकिन ओमिक्रोन ने बढाई दहशत,जानिए ताजा स्थिति
X

नई दिल्ली।देश मे कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे है। लेकिन कोरोना के नए वेरियंट ने देशवासियो की मुसीबत बढा दी है। जिसके बाद देश मे अब तक ओमिक्रोन के 21 मामले सामने आ चुके है। कल दिल्ली मे भी ओमिक्रोन का एक केस आने से लोगो मे दहशत व्याप्त हो गई है। इसके साथ ही राजस्थान मे एक ही परिवार के 9 सदस्यो और महाराष्ट्र भी एक ही दिन मे ओमिक्रोन के 7 केस आने से चिंता की लकीर बढा दी है। अगर कोरोना के ताजे मामलो की बात करे तो इस समय एक्टिव केसो की संख्या 98 हजार 416 है जो पिछले 552 दिनो मे सबसे कम है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजे आंकडो के मुताबिक भारत मे पिछले 24 घंटो मे 8,306 नए कोरोना केस सामने आए है। इसके साथ ही 8,834 लोग कोरोना को मात देकर सही है। इसे समय देश मे कोरोना रिकवरी रेट 98.35 प्रतिशत है। इसके साथ ही 211 लोगो की मौत पिछले 24 घंटो मे कोरोना के कारण हुई है।

Next Story