undefined

भारत मे कोरोना के मामलो मे तेजी, बीते 24 घंटो मे मिले 7,384 कोरोना मरीज, 24 लोगो ने तोडा दम

भारत मे कोरोना के मामलो मे तेजी, बीते 24 घंटो मे मिले 7,384 कोरोना मरीज, 24 लोगो ने तोडा दम
X

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना के नए मरीजो का आंकडा तेजी से बढने लगा है।। लगातार दूसरे दिन 7000 से ज्यादा नए केस सामने आए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटो के दौरान देश में 7,584 मरीज मिले है। 24 लोगों की मौत कोरोना के कारण बीते 24 घंटो मे हुई है। देश मे पिछले 24 घंटो मे 3,791 लोग कोरोना से ठीक भी हुए है। इस समय देश मे कोरोना के एक्टिव केस 36,267 है।



अगर पिछले 7 दिनों का ट्रेंड देखें तो देश में कोरोना मरीज दो गुणा बढ़ गए हैं। 3 जून को देश में सिर्फ 3945 पॉजिटिव थे। अब यह संख्या बढ़कर 7,584 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश मे कोरोना की दैनिक सकारात्मकता दर 2.26 प्रतिशत है, और साप्ताहिक सकारात्मकता की दर 1.50 प्रतिशत दर्ज की गई है।




Next Story