undefined

दिल्ली दंगाः 11 लाख पेज के डेटा से पुलिस उमर खालिद से जानेगी सच

पुलिस ने कोर्ट को बताया कि खालिद से दंगों से जुड़े 11 लाख पेज डेटा के साथ सवाल-जवाब किए जाने हैं।

दिल्ली दंगाः  11 लाख पेज के डेटा से पुलिस उमर खालिद से जानेगी सच
X

नई दिल्ली। दिल्ली दंगा मामले में पुलिस अपने पास मौजूद करीब 11 लाख पेज के डेटा से हाल में गिरफ्तार जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद से सच जानने का प्रयास करेगी।

पुलिस की मांग पर कोर्ट ने उमर को सोमवार को 10 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया था। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि खालिद से दंगों से जुड़े 11 लाख पेज डेटा के साथ सवाल-जवाब किए जाने हैं। पहले पूछताछ के दौरान खालिद ने पुलिस के कई सवालों का नहीं दिया था जवाब। अपने वकील अमित प्रसाद के जरिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कोर्ट को बताया कि खालिद से 11 लाख पेज के डेटा के साथ पूछताछ करनी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि खालिद के दिल्ली के चांद बाग इलाके में स्थित एक खुफिया कार्यालय में सह आरोपी खालिद सैफी, ताहिर हुसैन के साथ देर रात तक बैठक चलती थीं। खालिद पूछताछ के दौरान यह नहीं बता पाया कि वह क्यों लगातार उस खुफिया कार्यालय में जाता था। इसके अलावा अलग-अलग डिवाइस से मिले चैट पर भी वह कोई जवाब नहीं दे पाया था।

Next Story