undefined

गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत से की चर्चा

चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि इस महापंचायत मे मुज़फ्फरनगर के समस्त निवासियों जिनमे किसानो, मजूदर, व्यापारी, समाजसेवी संस्थाओ एवं सभी धार्मिक संस्थाओ के लोगो ने आने वाले सभी किसानो का दिल खोल कर स्वागत किया ओर इसका मेसेज भारत मे मोहब्बत नगर के नाम से गया है।

गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत से की चर्चा
X

मुज़फ्फरनगर। मुजफ्फरनगर का एक प्रतिनिधिमण्डल गाजीपुर बॉर्डर दिल्ली मे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत से मिला ओर 5 सितम्बर महापंचायत मे आये सभी हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई किसानो के लंगर एवं ठहरने की व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा हुई। चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि इस महापंचायत मे मुज़फ्फरनगर के समस्त निवासियों जिनमे किसानो, मजूदर, व्यापारी, समाजसेवी संस्थाओ एवं सभी धार्मिक संस्थाओ के लोगो ने आने वाले सभी किसानो का दिल खोल कर स्वागत किया ओर इसका मेसेज पुरे भारत मे मोहब्बत नगर के नाम से गया है। मैं समस्त जनपद वाशियो का इतनी शानदार किसान लोगो की सेवा के लिये धन्यवाद अदा करता हूँ! मुज़फ्फरनगर से गये प्रतिनिधिमण्डल ने गाजीपुर बॉर्डर पर लंगर के लिये सामग्री जैसे आटा,चावल,दाल,पानी की बोतले आदि लंगर (भण्डारो)मे पहुंचाई। 16 सदस्य प्रतिनिधिमंडल मे मुख्य रूप से सरदार सतपाल सिँह मान, श्री गुरु सिँह सभा मुज़फ्फरनगर के प्रधान सरदार गुरुचरण सिँह बराड, सरदार सतनाम सिँह हँसपाल, सरदार हरजीत सिँह गुराया, सरदार गुरुचरण सिँह झझ, सरदार गुरुचरण सिँह पंढेर, सरदार देविंदर सिँह खालसा (शेरपुर खादर),सरदार गुरुमेल सिँह बाजवा,सरदार जसविन्दर सिँह (भदौला फार्म), सरदार महल सिँह (बेकुंठपुर),सरदार गुरुशरण सिँह मान,सरदार देविंदर सिँह दयोल (बिट्टू),सरदार जुझार सिंह,सरदार गुरप्रीत सिंह,सरदार जगदीप सिंह, सरदार सरबजीत सिंह(जट मुझेड़ा)शामिल रहे।

Next Story