ड्रग पैडलर ने किया एनसीबी टीम पर हमला

X
नयन जागृति23 Nov 2020 3:49 PM IST
नई दिल्ली। एक ड्रग पैडलर को पकड़ने गोरेगांव गई एनसीबी की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस घटना में एनसीबी के दो अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में किया और अधिकारियों को वहां से बाहर निकाला।
सूत्रों के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम रविवार रात गोरेगांव इलाके में एक ड्रग पैडलर को पकड़ने के लिए गई थी। एनसीबी घ्की टीम अभी इलाके में पहुंची ही थी कि वहां पर पहले से मौजूद 50 से ज्यादा लोगों ने टीम पर हमला कर दिया। जिस समय ये हमला हुआ उस वक्त टीम के साथ एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े भी वहां पर मौजूद थे। हमला होता देख सभी अधिकारी वहां से भागने लगे। इस दौरान दो अधिकारियों को गंभीर चोट आ गई।
Next Story