undefined

गाजीपुर सहित कई बॉर्डर से दिल्ली में गाड़ियों का प्रवेश बंद

ट्रैफिक मूवमेंट के लिए निम्नलिखित सीमाएं बंद हैं गाजीपुर बॉर्डर (दिल्ली की ओर गाजियाबाद), सिंघू बॉर्डर, मुंगेशपुर, हरेवली बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर।

गाजीपुर सहित कई बॉर्डर से दिल्ली में गाड़ियों का प्रवेश बंद
X

दिल्ली। किसानों के प्रदर्शन और कोरोना के मामलों में वृद्धि के बीच, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गाजीपुर, सिंघू, मुंगेशपुर, हरेवली और टिकरी बॉर्डर यातायात के लिए बंद करने का फैसला किया है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ट्रैफिक मूवमेंट के लिए निम्नलिखित सीमाएं बंद हैंरू गाजीपुर बॉर्डर (दिल्ली की ओर गाजियाबाद), सिंघू बॉर्डर, मुंगेशपुर, हरेवली बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,00,739 मामले आए जबकि 1,038 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,73,123 हो गई है। तीन अक्टूबर 2020 के बाद से एक दिन में मरने वाले लोगों की यह सर्वाधिक संख्या है।

Next Story