दिल्ली में चार तस्कर गिरफ्तार 2500 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त
X
Rishiraj Rahi10 July 2021 9:27 AM GMT
नई दिल्ली। एक बडी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ड्रग्स तस्करी के अंतर्राज्यीय सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए करीब 25 सौ करोड की ड्रग्स के साथ 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
सूत्रों ेने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल सेल ने शनिवार को 350 किलो से अधिक हेरोइन के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। बरामद की गई हेरोइन की कीमत करीब 2500 करोड़ रुपये बताई जा रही है। तीन आरोपियों को हरियाणा और एक आरोपी को दिल्ली से पकड़ा गया है। पुलिस ने चारों आरोपियों से पूछताछ कर इनके गिरोह से जुड़े और लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
Next Story