undefined

सरकार का प्रस्ताव खारिज, और तेज होगा आंदोलन

सरकार का प्रस्ताव खारिज, और तेज होगा आंदोलन
X

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के 14वें दिन सरकार ने आज सिंघु बॉर्डर पर किसानों को जो प्रस्ताव भेजा था, चर्चा करने के बाद किसान नेताओं ने उसे खारिज कर आंदोलन को और तेज करने का ऐलान कर दिया है।

मंगलवार को 13 किसान नेताओं की गृहमंत्री अमित शाह के साथ चार घंटे तक चली बातचीत में किसी हल की उम्मीद की जा रही थी लेकिन अभी इस पर कोई फैसला नहीं हो सका।

किसान नेताओं ने कहा कि जियो के जितने में प्रोडक्ट्स और मॉल हैं, उनका बहिष्कार करेंगे। पूरे देश में प्रदर्शन जारी रहेंगे। 14 दिसंबर को धरना देंगे। जयपुर और दिल्ली हाईवे को 12 तारीख तक रोक देंगे। अडानी और अंबानी के टोल प्लाजा । बीजेपी के नेताओं का घेराव करेंगे। किसान नेताओं ने सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। साथ ही आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है। सिंघु बॉर्डर पर डटे किसान नेता कंवलप्रीत सिंह पन्नू ने कहा है कि तीनों कृषि कानूनों को रद्द किया जाना चाहिए। यह हमारी मांग है। प्रस्ताव में सिर्फ संशोधन की बात है तो फिर हम उसे खारिज कर देंगे।

Next Story