undefined

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने संसद मे बताया देश मे कितने लोगो को हुआ कोराना और कितनी हुई मौते?

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने संसद मे बताया देश मे कितने लोगो को हुआ कोराना और कितनी हुई मौते?
X

नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने संसद मे जानकारी दी कि आज तक देश मे कोरोना के कारण कितने लोगो की मौत हुई हैं। इसके साथ ही उन्होने बताया कि अब तक देश मे 3046 करोड लोग कोरोना की चपेट मे आए है। इसके साथ ही इस महामारी के कारण 4.6 लाख लोगो की अपनी जान गवानी पडी है जो कि कुल मामलो का 1.36 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सदन मे जानकारी देते हुए बताया कि भारत में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 25000 कोविड मामले और 340 मौत दर्ज की गई है। उन्होने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने कमजोर स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबुत करने के लिए काम किया है। उन्होने कहा कि पिछले 2 वर्षो मे पीएम मोदी के नेतृत्व मे सरकार ने दृढ इच्छाशक्ति के साथ काम किया है।

पिछले 24 घंटो मे देश मे मिले 9216 नए कोरोना केस

भारत मे पिछले 24 घंटो मे 9216 नए कोरोना केस सामने आए है। इसके साथ ही 8612 लोगो ने कोरोना से ठीक होने के बाद राहत की सांस ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजे आंकडो के अनुसार बीते 24 घंटो में देश मे 9216 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गये है। इसके साथ ही 86़12 लोग कोरोना से ठीक हुए है। इस समय देश मे 99976 लोग कोरोना से पीडित है। इस वक्त देश मे कोरोना से ठीक होने वालो का रिकवरी रेट 98.35 प्रतिशत चल रहा है। इसके साथ ही अब तक 125.75 करोड लोगो का वैक्सीनेशन हो चुका है।

Next Story