undefined

केजरीवाल सरकार को डीटीसी बस घोटाले के आरोपों की जांच में मिली क्लीन चिट

उपराज्यपाल द्वारा गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में मुख्यमंत्री केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार को 1000 डीटीसी बसों की खरीद के लिए क्लीन चिट दे दी है। जांच कमेटी ने कहा कि टेंडर प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी नहीं मिली है।

केजरीवाल सरकार को डीटीसी बस घोटाले के आरोपों की जांच में मिली क्लीन चिट
X

नई दिल्ली। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) द्वारा 1000 लो फ्लोर बसों की खरीद में कथित घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को क्लीन चिट मिल गई है। भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा गठित एक कमेटी ने अरविंद केजरीवाल सरकार को शनिवार को क्लीन चिट दे दी।

इस मामले को लेकर रोहिणी से भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल सरकार द्वारा 1000 डीटीसी बसों की खरीद और मेंटिनेंस कॉन्ट्रैक्ट में अनियमितताएं की गई हैं। इसके बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल ने 16 जून को तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दो सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने को कहा था।

उपराज्यपाल द्वारा गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में मुख्यमंत्री केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार को 1000 डीटीसी बसों की खरीद के लिए क्लीन चिट दे दी है। जांच कमेटी ने कहा कि टेंडर प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी नहीं मिली है।

Next Story