undefined

आ गया मानसून, दिल्ली-एनसीआर में बारिश से राहत

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले दो दिन के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है।

आ गया मानसून, दिल्ली-एनसीआर में बारिश से राहत
X

नई दिल्ली। ना ना करते आखिर मंगलवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून पहुंच गया है। दिल्ली और वेस्ट यूपी समेत कई इलाकों में हो रही बारिश ने लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। हालांकि जहां कम बारिश है वहां उमस बरकरार है।

मौसम विभाग ने 15 जून से मानसून के आगमन का अनुमान जताया था। इसके बाद से बारिश का इंतजार बना हुआ था। अब मौसम विभाग की भविष्यवाणी भी गलत ही साबित हुई। हालांकि आज मानसून ने उत्तर भारत के कई इलाकों में दस्तक दे दी। दिल्ली और वेस्ट यूपी में बारिश का तमाम लोगों ने स्वागत किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले दो दिन के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग ने कहा, दक्षिण पश्चिम मानसून आगे बढ़ गया है और 12 जुलाई को राजस्थान के अधिकतर स्थानों के साथ ही हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ और स्थानों पर दस्तक दे चुका है।

Next Story