undefined

कोर्ट की फटकार पर एन आई ए ने आतंकियों की सूची से हटा दिया स्टील कारोबारी का नाम

कोर्ट की फटकार पर एन आई ए ने आतंकियों की सूची से हटा दिया स्टील कारोबारी का नाम
X

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी को मोस्ट वांटेड की सूची से एक स्टील व्यवसायी का नाम कोर्ट की फटकार के बाद हटाना पड़ा। बता दें कि एनआईए ने आधुनिक ग्रुप के महेश अग्रवाल का नाम उस लिस्ट में डाल दिया था, जिसमें खतरनाक आतंकियों का नाम डाला जाता है। बता दें कि आधुनिक ग्रुप कोयले और स्टील प्लांट से जुड़ा हुआ है।

बता दें कि​ व्यवसायी महेश अग्रवाल की कंपनी हर साल हजारों करोड़ का कारोबार करती है लेकिन पिछले 9 महीनों से उनका नाम एनआईए की वेबसाइट पर मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की उस लिस्ट में शामिल था, जिसमें आमतौर पर लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज मोहम्मद सईद, हिजबुल मुजाहिदीन नेता सैयद सलाहुद्दीन और कई स्थानीय आतंकियों का नाम रखा गया है।

Next Story