undefined

दिल्ली मे अब बिना मास्‍क के चला सकेगे निजी वाहन, सरकार ने पाबांदियां हटाई

दिल्ली मे अब बिना मास्‍क के चला सकेगे निजी वाहन, सरकार ने पाबांदियां हटाई
X

दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के मामलों मेे लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। जिसके बाद दिल्ली सरकार ने पाबंदियां हटा दी हैं। दिल्ली मे बिना मास्क के पकड़े जाने पर जुर्माना अभी कुछ दिन पहले ही दो हजार से घटाकर 500 कर दिया गया था। जिसके बाद अब निजी कार सवारों को मास्क पहनना अनिवार्य नहीं होगा। यह नियम सिर्फ निजी कार में यात्रा कर रहे लोगों पर ही लागू होगा। दिल्ली में निजी कार में यात्रा करने पर मास्क पहनने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है। दिल्ली सरकार का ये आदेश 28 फरवरी से लागू होगा। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट के बीच दिल्ली में लगा नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है। वहीं सरकार ने दुकानें, शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट और बार को बिना किसी पाबंदी के खोलने का आदेश दे दिया है। अब इन्हें खोलने को लेकर किसी की तरह की पाबंदी नहीं होगी।

Next Story